ATM Fraud: ठगों का नया जाल, एटीएम पर 1 गलती और खाता खाली, सावधान रहें नहीं तो अगला शिकार हो सकते हैं आप

ATM Fraud: डिजिटल दौर में जहां एटीएम ने पैसों की निकासी आसान बना दी है, वहीं ठगों के लिए ये नया शिकारगाह भी बन गया है. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है, जो मदद के नाम पर लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे उड़ा देता था. खासतौर पर बुजुर्ग और तकनीकी रूप से कम जानकार लोगों को ये गैंग बड़ी चालाकी से निशाना बना रहा था लेकिन आखिरकार पुलिस की सतर्कता से इस गैंग का पर्दाफाश हुआ. इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कैसे ये ठग अपना जाल बिछाते थे और आप खुद को ऐसी ठगी से कैसे बचा सकते हैं.
Previous Post Next Post