मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने दिए गुणवत्तापरक शिक्षा को आगे बढ़ाने के निर्देश 

शिक्षा बोर्ड ने दिखाई नकल को लेकर सख्ताई

भिवानी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षाओं को पूर्णतया नकल मुक्त करवाने एवं पेपर आऊट के मामलों को लेकर शिक्षा बोर्ड ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है। आज बोर्ड मुख्यालय पर एक प्रेस क्रॉन्फेंस को सम्बोधित करते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ०)पवन कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल,ह.प्र.से ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्तमान में चल रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहें व नकल रहित परीक्षाओं का संचालन हो इसके लिए पूर्णतया सख्ती बरती गई है। जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल व अनियमितता पाई गई है उन परीक्षा केन्द्रों पर आगामी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र नहीं बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिन परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द हुई है उन विद्यालय के प्राचार्य व प्रबन्धन पर नियमानुसार कार्यवाही होंगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने बोर्ड अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक कर हरियाणा प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा देने तथा नकल जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के विद्यार्थियों की कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारने के लिए भविष्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कार्य किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं की पवित्रता बनाए रखने और नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए पुलिस और प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा नकल रोकने के लिए पुरजोर प्रयत्न किए जा रहे है। 
उन्होंने आगे बताया कि अभी तक संचालित हुई बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के विभिन्न स्ट्रीम/विषयों की 05 दिनों की परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के 381 केस बन चुके हैं, जिसमें 12 प्रतिरूपण के केस भी शामिल है। परीक्षा की पवित्रता भंग पाये जाने पर अभी तक सैकेण्डरी परीक्षा के 06 एवं सीनियर सैकेण्डरी के 03 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई है। परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण अभी तक बोर्ड ने 38 पर्यवेक्षकों व 01 लिपिक को परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया है। नकल के मामलों में संलिप्त पर्यवेक्षकों को न केवल कार्यभार मुक्त किया जा रहा है, बल्कि उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को लिख गया है। 
बोर्ड सचिव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नकल को लेकर पूर्णतया सख्त है तथा नकल के मामलों में संलिप्त लोगों के साथ सख्ताई के साथ निपटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दसवीं के गणित के पेपर में बाहर से प्रश्र आने व ग्रेस मार्क दिए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इसे लेकर गणित विशेषज्ञों की एक टीम को यह मामला सौपा गया है, जो प्रश्रों की कठिनता, प्रश्रों का स्तर को ध्यान में रखकर ग्रेस मार्क देने का निर्णय लिया जाएगा।
Previous Post Next Post