रविवार को कोविड-19 ने फिर निकल ली एक जिंदगी

देहात के इलाके में कोविड के 68 नए पॉजिटिव केस  

रविवार को एक बार फिर पहुंचा आंकड़ा 400 के पार

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
  सितंबर माह का तीसरा सप्ताह रविवार को समाप्त हो गया । जारी सप्ताह में कोरोना कोविड-19 के कारण 7 दिन में 13 मौत हुई और कुल 2579 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । यह सब जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई है ।

जारी इस सप्ताह में रविवार को दूसरा मौका रहा है , जब कोरोना कोविड-19 का आंकड़ा जिला गुरुग्राम में दूसरी बार 400 के पार गया है । 16 सितंबर बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ 421 पॉजिटिव केस एक ही दिन में दर्ज किए गए। अब सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को एक बार फिर से 405 कोरोना कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।  जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 160 तक पहुंच गई है । सिटी से बाहर देहात के लाने वाले क्षेत्र में रविवार को 68 नए कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अभी भी जिला गुरुग्राम में 2793 कोरोना कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद हैं । जबसे जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 ने पांव पसारे हैं तब से लेकर 20 सितंबर रविवार तक 17828 पॉजिटिव केस की पहचान की जा चुकी है । इन पॉजिटिव केस में से 14875 ऐसे पीड़ित हैं, जो कि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं ।
सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में रविवार को 39 नए केस दर्ज हुए। फर्रुखनगर में केवल मात्र 3 और सोहना ब्लॉक में यह संख्या 26 दर्ज की गई है । सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके में शामिल पटौदी ब्लॉक करोना कोविड-19 के लिए सबसे अधिक साफ्ट टारगेट बना हुआ है । यहां अभी तक 1596 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं । पटौदी के साथ लगते फरुखनगर ब्लॉक क्षेत्र में केवल मात्र 283 पॉजिटिव केस और सोहना ब्लॉक में यह संख्या 1086 तक दर्ज की गई है । अब बात करें जारी सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव केस के बारे में तो इस पूरे सप्ताह के दौरान कोरोना कोविड-19 का आंकड़ा बीते 7 दिनों में 300 से अधिक ही रहा है। वही मृतकों की बात की जाए तो सोमवार को दो, मंगलवार को दो, बुधवार को दो, शुक्रवार और शनिवार को 3-3 तथा रविवार को एक व्यक्ति की मौत हुई है । इस प्रकार बीते 7 दिनों में मृतकों की संख्या 13 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है ।

रविवार को जिला गुरुग्राम में 405 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए । वही स्वस्थ होने वालों की संख्या 392 बताई गई है । इससे पहले शनिवार को 360 , शुक्रवार को 339, गुरुवार को 394, बुधवार को 421, मंगलवार को 324 और सोमवार को यह आंकड़ा 336 का रहा था। इस प्रकार से करवट बदलते मौसम के बीच कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस में चिंताजनक उछाल दिखाई दे रहा है । इसके साथ ही लगातार मृतको के मामले सामने आ रहे हैं, यह निश्चित ही स्वास्थ्य विभाग , राज्य  सरकार सहित आम जनमानस के लिए चिंता का विषय बन गया है । ऐसे में एकमात्र विकल्प कोरोना कोविड-19 से बचने के लिए यह है कि आम नागरिक को अपनी सुरक्षा के लिए स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग के के द्वारा जारी सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना ही होगा ।

Previous Post Next Post