शिवचरण ( शिवा )
पटौदी गुरुग्राम ! आज दिनांक 21 जून 2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा माजरा के प्रांगण में प्राचार्य श्री रवि कांत की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती प्रियंका देवी के सहयोग से सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योगाचार्य श्री संजीत कुमार व सहायक श्रीजोनी ,श्री गुलशन जी के द्वारा योग व प्राणायाम करवाए गए। योग दिवस पर कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया। इसमें ताड़ासन, वृक्षासन अनुलोम_ विलोम कपालभाति जैसे योगासन एवं प्राणायाम करवाए गए तथा उनसे होने वाले लाभ भी बताए गए।
इस योग दिवस पर डॉ राजेश कुमार (आयूष विभाग),ESHM श्री रविशंकर जी, ESHM श्रीमती किरण, श्री मंतोष कुमार, श्रीमती सत्यवती PTI ,श्रीमती बबीता, श्रीमती मंजू कुमारी, श्रीमती मोनिका तथा क्लस्टर के अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। कोरोना महामारी का विशेष ध्यान रखते हुए उचित दूरी सैनिटाइजर तथा मास्क का प्रयोग किया गया। प्रोग्राम में उपस्थित अभी भागीदारों को टी-शर्ट , मास्क व सैनिटाइजर,जूस भी वितरित किए गए अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रवि कांत जी ने सभी उपस्थित गणमान्य का धन्यवाद किया तथा श्री उमेद (ए एस आई), श्री सुनील (एस पी ओ), श्री संदीप (कॉन्स्टेबल), बबीता (एल सी टी)तथा योगाचार्य के सहायक श्री जॉनी श्री गुलशन जी को पौधे उपहार स्वरूप दिए गए।