सोशलग्राम फ़ाउंडेशन ने वर्चूअल माध्यम से मनाया विश्व योग दिवस !

6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने जुड़के कार्यक्रम में लिया हिस्सा !

शिवचरण ( शिवा )
गुरुग्राम। शहर के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सोशलग्राम फ़ाउंडेशन व गुरु जमेश्वर विश्विधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में चलाए जा रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस का विश्व योग दिवस के अवसर पर समापन हुआ जिसमें वर्चूअल माध्यम से लगभग 6 हज़ार स्वयंसेवकों ने फ़ेसबुक माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़कर अभ्यास किया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के समनव्यक डॉ० अनिल कुमार ने करते हुए बताया कीं इस बार विश्वभर में 7वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा हैं जिसमें इस वर्ष भी कोरोना के चलते इस कार्यक्रम को देशभर में ऑनलाइन मॉड के माध्यम से मनाया गया इसी कड़ी में सोशलग्राम के स्वयंसेवकों द्वारा आम नागरिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कॉमन योगा प्रोटोकाल के तहत तीन दिवसीय वर्चूअल योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना नारनौल कीं कार्यक्रम अधिकारी सुमन यादव द्वारा किया गया जिसमें उन्होने बताया कीं इस प्रशिक्षण शिविर में अभी तक एक हज़ार से ज़्यादा स्वयंसेवक रजिस्टर किया था जिसमें वह दो दिन से सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम फ़ेसबुक व यूटूब से जुड़के इस प्रशिक्षण में अभ्यास कर रहे थे परंतु आज विश्व योग दिवस पर इस प्रशिक्षण शिविर में 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों का जुड़के इस कार्यक्रम को सफल मनाना एक अलग हीं अनुभूति प्रदान करता हैं इस प्रशिक्षण शिविर में नेशनल व इंटेरनेशनल स्तर के तीन योग प्रशिक्षक निक्की सैनी,मोहित मोटसरा व योगेश मोटसरा ने इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जिसमें प्रतिभागी स्वयंसेवकों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रबल रखने का योग प्रशिक्षण दिया गया,जिसमें युवाओं के साथ बुज़ुर्ग महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर आज भाग लिया इस कार्यक्रम में हरियाणा ही नहीं अपितु दिल्ली,राजस्थान,जम्मू आदि राज्यों के स्वयंसेवकों ने भी रजिस्टर कर भाग लिया,इस सफल कार्यक्रम पर कुलपति प्रो टकेंशवर कुमार व कुलसचिव डॉ अवनीश वर्मा ने पूरी एनएसएस व सोशलग्राम टीम को शुभकामनाए देते हुए कहाँ कीं यह विश्विधालय हीं नहीं अपितु राष्ट्र गौरव का क्षण हैं जिसमें देशभर के युवाओं ने इतनी बड़ी संख्या में वर्चूअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया इस सफल कार्यक्रम में सोशलग्राम फ़ाउंडेशन के स्वयंसेवक अमित कुमार,योगेश चौधरी,अभिजीत,नमन,आयुष,अंकित,अक्षत व छात्रापायल,जागृति,मौसम,सुनिधि,कशक,मलाविका व विरपाल कौर का अहम योगदान रहा।
Previous Post Next Post