ड्रोन, यू.ए.वी., हॉट एयर बैलून उड़ाने पर पुलिस ने लगाई पाबंदी
ज्योति जांगड़ा, हिसार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को आतंकी हमले की आशंका होने पर सुरक्षा एजेंसी ने सभी को चौकन्ना किया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 15 अगस्त तक ड्रोन, यू.ए.वी., पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून के गैर परंपरागत हवाई साधनों की उड़ान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह आदेश शुक्रवार से 16 दिन 15 अगस्त तक रहेगा। आदेश के अनुसार भारत के प्रति दुश्मनी रखने वाले कुछ अपराधी, असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम जनता, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को पैराग्लाइडर, मानवरहित वायुयान, दूर से संचालित होने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून जैसे गैर परंपरागत हवाई विमान से पैराजंपिंग के जरिए खतरा पैदा कर सकते हैं। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गैर परंपरागत हवाई वाहनों के दिल्ली के ऊपर उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। और ऐसा करने वाला यदि कोई मिलता है तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा।