योगेश ने केवल पटौदी बार नहीं बल्कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया का किया नाम रोशन
गुरुग्राम ब्यूरो।
आज बार एसोसिएशन पटौदी की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में "राष्ट्रपति पुरस्कार" प्राप्त करने वाले बार के सदस्य एडवोकेट योगेश चौधरी का पटौदी कोर्ट परिसर में भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित पटौदी के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट योगेश चौधरी का फूलमालाओं और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया, जिससे पूरे कोर्ट परिसर में उल्लास और गर्व का वातावरण देखने को मिला।
अपने वक्तव्य के दौरान एडवोकेट योगेश चौधरी ने कहा यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं है, बल्कि इस देश के प्रत्येक युवा का, समाज का और हमारे इस अधिवक्ता समाज का है, जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया है। मैं इस सम्मान को सभी समर्पित युवाओं और अधिवक्ताओं को समर्पित करता हूँ।l
इस अवसर पर बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट अजय चौधरी ने कहा एडवोकेट योगेश चौधरी ने न केवल पटौदी बार का नाम रोशन किया है, बल्कि "बार काउंसिल ऑफ इंडिया" के लाखों अधिवक्ताओं का भी गौरव बढ़ाया है। समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणादायक है। वहीं बार एसोसिएशन पटौदी के प्रधान एडवोकेट राहुल सहरावत ने कहा योगेश चौधरी ने अधिवक्ता समाज की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनका समर्पण निस्संदेह आने वाले समय में युवाओं को दिशा देने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट योगेश चौधरी को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं निरंतर सामाजिक योगदान के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम मे एडवोकेट राहुल सहरावत प्रधान, अमित यादव सेक्रेटरी, एडवोकेट रूप सिंह सैनी उप प्रधान,पूर्व प्रधान एडवोकेट विशाल सिंह चौहान, एडवोकेट विजय यादव , एडवोकेट सुधीर कुमार मुदगिल , एडवोकेट पूनम यादव ,एडवोकेट भीम सिंह पालसवाल एडवोकेट चमन लाल, एडवोकेट नाहर सिंह चौहान एवं पटौदी बार एसोसिएशन के अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।