हरियाणा दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, बच्चों ने लिया शिक्षा के साथ समाजसेवा का संकल्प

गुरुग्राम ब्यूरो।
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में नव जीवन स्कूल पटौदी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति अवॉर्डी योगेश चौधरी रहे। उनके आगमन पर पूरे स्कूल परिसर में उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अमन मुदगल ने मुख्य अतिथि योगेश चौधरी का फूल-मालाओं और शॉल भेंट कर स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने भी उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। चेयरमैन अमन मुदगल ने कहा कि योगेश चौधरी का यहाँ आना हमारे बच्चों के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है। आज हर बच्चा कहता है—‘अगला योगेश मैं बनूंगा’। इस तरह की प्रेरणा ही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।

वार्ड पार्षद राधेश्याम मक्कड़ ने कहा कि योगेश हमारे क्षेत्र का गौरव हैं। उन्होंने जिस ऊँचाई को हासिल किया है, वह हमारे समाज और युवाओं के लिए एक मिसाल है। इनके अनुभव और ऊर्जा से आने वाली पीढ़ियाँ अवश्य प्रेरणा लेंगी। समाजसेवी राजू खान ने कहा कि योगेश चौधरी इस क्षेत्र का एक अनमोल हीरा हैं। उनके सानिध्य में हम सब इस क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य करेंगे तथा उनके अनुभवों का लाभ समाज हित में उठाएँगे। बहुत जल्द हमारी सामाजिक संस्था की ओर से भी उनका विशेष सम्मान किया जाएगा।
मुख्य अतिथि योगेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हर बच्चे में अपार क्षमता होती है, बस सही दिशा और निरंतर प्रयास की ज़रूरत होती है। देश सेवा और समाज के प्रति समर्पण ही सच्ची सफलता का मार्ग है। आप सभी अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत के साथ आगे बढ़ें—सफलता निश्चित है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और बच्चों को प्रेरणादायी संदेशों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अमन मुदगल, वार्ड पार्षद राधेश्याम मक्कड़ (वार्ड 4), नंबदार एवं पूर्व पार्षद अशोक कुमार शर्मा, नंबदार एवं पूर्व सरपंच राजबीर जी (गाँव हेरहेड़ी), पार्षद मुनफेद अली (वार्ड 12), समाजसेवी राजू खान, एडवोकेट नाहर सिंह, दौलतराम पौत्र शिवलाल नाथ (स्वतंत्रता सैनानी), शिवा पत्रकार, फार्मासिस्ट सर्वेश रुस्तगी तथा शिक्षिका श्रीमती तारा कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post