लखनऊ ब्यूरो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हरी विष्णु मंदिर तोड़े जाने का दावा किया और कहा कि यह पुराणों में वर्णित है. उन्होंने मथुरा-वृन्दावन के लिए बजट प्रावधान की भी घोषणा की.
संभल में हरि विष्णु का मंदिर तोड़ा गया.. यह एक सच्चाई है, CM योगी का बड़ा बयान
Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल को लेकर दिया बड़ा बयान
हाइलाइट्स
सीएम योगी ने संभल में हरी विष्णु मंदिर तोड़े जाने का दावा किया.
मथुरा-वृन्दावन के लिए बजट प्रावधान की घोषणा की.
संभल का पौराणिक महत्व और 68 तीर्थ स्थलों का उल्लेख किया.
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है. राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में हरी विष्णु के मंदिर को तोड़ा गया, यह एक सच्चाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल का जिक्र 5000 वर्ष पहले ही पुराणों में किया जा चुका है कि इस धरती पर भगवन विष्णु का दसवां अवतार होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई जबरन आस्था को रौंदेगा तो यह कतई स्वीकार नहीं होगा.