गणतंत्र दिवस परेड में "यूथ सोशलग्राम" के 32 सदस्यो का हुआ चयन
प्रधानमंत्री - राष्ट्रपति के साथ सामूहिक भोज में होंगे शामिल।
पटौदी से शमशेर सिंह : यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के रंगकर्मी 26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इनमें मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महिला व बाल विकास मंत्रालय और पशुपालन व डेयरी मंत्रालय की झांकियों में शामिल होंगे कलाकार।
इन कलाकारों का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 के लिए हुआ है, जिसमें चार चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में हुआ। यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा उनके उत्कृष्ट सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों और समर्पण को देखते हुए इन्हें मौका दिया गया है। संस्था के संस्थापक व निदेशक योगेश चौधरी के नेतृत्व में निम्न कलाकार होंगे शामिल।
इन कलाकारों में से कुछ प्रमुख नाम हैं:
- मध्य प्रदेश की झांकी: योगेश चौधरी, मोहित कुमार, राहुल गिरी, गौरव कोहली, कीर्ति चौरसिया, साक्षी निंबल, दिया कुमारी।
- दिल्ली प्रदेश की झांकी: सायरा बानो, हेमन्त गोयल, सिद्धार्थ, चिराग, हर्ष, मोनिका, स्नेहा, गीतिका।
- पश्चिम बंगाल की झांकी: तनुजा, मुस्कान, आरती, शशि, खुशबू, प्रियंका, रॉक्सी, पूनम।
- महिला व बाल विकास मंत्रालय की झांकी: अमीशा लांबा, पलक शर्मा, मुस्कान थापा।
- पशुपालन व डेयरी मंत्रालय की झांकी: योगिता संभरवाल, प्रियंका यादव, अवनी शर्मा, जसमीत कौर व निकिता।
इन कलाकारों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ सामूहिक भोज में भी शामिल होने का मौका मिलेगा। यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के संस्थापक योगेश चौधरी ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से हर वर्ष संस्था के श्रेष्ठ स्वयंसेवकों को यह अवसर प्रदान कराया जाता है। यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन देश का पहला प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है जो हर युवा कलाकार को मंच प्रदान करता है। संस्था के निदेशक अमित भारद्वाज ने इस अवसर पर सभी चयनित कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं दी।