पटौदी शमशेर सिंह: पटौदी क्षेत्र के गांव डाडावास के बी एम बी ट्रस्ट विधालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गर्म कंबल भेंट किए गये।लगभग बीस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कंबल वितरित का कार्य विद्यालय से सटे गांव इन्छापूरी के सामाजिक कार्यकर्ता व नंबरदार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के मेनेजर भीम सिंह व प्राचार्या मंजीत यादव ने बताया क़ि हमारे समाज में नंबरदार जेसे दानवीरों की कोई कमी नहीं है जो गरीब व असहाय लोगों की मदद में हमेंशा आगे रहते है।प्राचार्या ने बताया क़ि सर्दी अपनी चरम सीमा पर है और सारा क्षेत्र कोहरे की चपेट में है ऐसे में बहुत से ऐसे भी लोग है जो ठिठुरन के कारण व साधनों की कमी के कारण सर्दी से बचने से वंचित रह जातें है।प्राचार्या ने मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील की के हम सबको ऐसे लोगों की मदद के लिये आगे आ कर पुण्य का कार्य करना चाहिये।इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।