शमशेर सिंह पटौदी।
पटौदी खंड के शेरपुर गांव में पीएम श्री सरकारी स्कूल के पास पब्लिक हेल्थ विभाग ने वाटर सप्लाई लगाई हुई है। इस वाटर सप्लाई का पानी का TDS 3700 है ओर पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई को भी बहुत बार बताया हुआ है लेकिन कुछ नहीं होता है इस वाटर सप्लाई का पानी बहुत गंदा है लेकिन किसी अधिकारी को जूं तक नहीं रेंगती है इस वाटर सप्लाई का पानी करीबन 100 घरों में जाता है सभी लोग इस पानी से परेशान हैं। जेई को कुछ दिन पहले भी बताया गया था कि इस वाटर सप्लाई से करीबन 200 मीटर की दुरी पर एक नई वाटर सप्लाई लगाई गई है जिसका पानी ठिक है उस वाटर सप्लाई ओर इस वाटर सप्लाई की लाइन को मिला दी जाए तो पानी में कुछ बदलाव हो सकता है लेकिन कुछ नहीं करते हैं अधिकारी किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता है चाहे पब्लिक को बिमारी फैले या कुछ भी हानि पहुंचे सरकार से आग्रह है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।