शिवचरण/पटौदी। एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान मे प्रसिद्ध खिलाडी बजरंग पुनिया के गांव खुदडन मे दसवीं कक्षा मे पढ़ रहे शिवम पुनिया पुत्र कुलदीप पुनिया को बेस्ट अथेलिटीक अवार्ड व सर्टिफिकेट से नवाजा गया। इस अवसर पर संस्था के नेशनल चेयरमैन सुरेन्द्र चौहान व नेशनल डायरेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षो से देश व समाज मे अच्छे खिलाडी, अच्छे विद्यार्थी व अच्छे अधिकारी और समाजसेवी को सम्मानित कर उनका हौसला बढाती रहती है। शिवम ने सम्मान हासिल करते हुए बताया कि वो अब खेलो इंडिया की तैयारी मे जूटे हुए है और बहुत मेहनत करके वो अपने परिवार व देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ शिवम के माता पिता, दादा दादी,संस्था की पदाधिकारी प्रोमिला देवी व मनोज मोरवाल सहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।