शिवचरण/पटौदी । कुंड खोल क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी ओर जेजेपी के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष विपिन यादव को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देकर उन्हें युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है / विपिन यादव ने अपनी नियुक्ति पर जेजेपी सुप्रीमो चौधरी अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, दिग्विजयसिंह चौटाला,डॉक्टर कैसी बांगड़,सरदार निशान सिंह और युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवान युवा प्रदेश प्रभारी सुनील राणा रोड का आभार व्यक्त किया है
उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौपी है उसका वो अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे और संगठन विस्तार के लिए काम करेंगे /युवा जिलाउपाध्यक्ष नीरज यादव ढाणी शोभा , प्रवीण मास्टर बोहका,रमेश कुमार, गोनी पूर्व सरपंच भालखी,रमेश सरपंच बोहका,अजय सरपंच बास बटोड़ी, बलबीर सरपंच नांगल जमालपुर,तरुण, राहुल पंच जलदीप, जितेंद्र,विकाश, अतर सिंह,सुधीर,मनोज, प्रदीप,सोनू,अमित,रजत,अविनाश,ने विपिन यादव को बधाई दी है ।
Previous Post Next Post