रेंजांगला पार्क रेवाड़ी में चला स्वच्छता अभियान
युथ सोशलग्राम के छः दिवसीय पखवाड़े का हुआ समापन
रेवाड़ी ब्यूरो।
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा गाँधी जयंती के उपलक्ष में रेजाँगला पार्क रेवाड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वयंसेवको ने पार्क में सफाई की और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं रेजांगला स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा गाँधी जयंती पर 6 दिवसीय स्वच्छता पखवाडे का आयोजन 27 सितंबर से 2 अक्टुबर तक किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमे पहले दिन ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता कराई गयी जिसका विषय हमारे स्वतंत्रता सेनानी था। इसमें हमारे युवाओं को स्वतंत्रता सेनानी के जीवन के से अवगत कराया साथ ही साथ उनकी कविता कला में प्रतिष्ठित होने का मौका मिला। स्वच्छता पखवाडे का दूसरा दिन विभिन्न स्थानों पर स्लम हेल्थ शिविर लगाया गया जिसमें झुग्गी झोपड़ी में जाकर स्वच्छता के माध्यम से कुशल स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया एवं स्वयंसेवको ने लोगो को जीवनशैली में सुधार के प्रति जागरूक किया। तीसरे दिन को स्लम हैप्पीनेस प्रोग्राम के रूप में मनाया गया इसके अंतर्गत संस्था के सदस्यों ने स्लम क्षेत्र में फल और अन्य भोजन सामग्री वितरित कर बांटी खुशियाँ। पखवाडे के चौथे दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय हमारा भारत देश था। पांचवे दिन बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया एवं पर्यावर्ण संरक्षण का संदेश दिया इसमें स्वयंसेवको द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया एवं स्वच्छता पखवाडे के आखिरी दिन को स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई की गयी और जागरूकता रैली निकाली गयी।
सोशलग्राम फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रियंका भारद्वाज ने कहा की स्वच्छ भारत का सपना सभी की जन भागीदारी से साकार होगा। स्वच्छता एक सामाजिक अभियान है। आमजन को चाहिए कि वे समय-समय पर विशेष सफाई अभियान चलाकर गली-मोहल्लों व आस-पास की साफ-सफाई करें और अन्य लोगों को भी स्वच्छता का संदेश दें। संस्था की राष्ट्रीय उप अध्यक्षा निशा पाल ने आमजन को जागरूक करते हुए सभी से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया साथ ही साथ संस्था के राष्ट्रीय सचिव नितिन कुमार ने कहा की स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ होना जरूरी हैं इसलिए हमे अपने आस पास की जगह को साफ रखने की धारणा को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर इस स्वच्छता पखवाडे के सफल आयोजन पर संस्था के निर्देशक योगेश चौधरी और अमित भारद्वाज ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आरती, कोमल, सालेहा प्रविण, आरती यादव, आँचल, अंजलि, मिनाक्षी, अमिशा, साहिल, गोविंद, पंकज, हर्ष, रामफल उपस्थित रहे।