शुभम तिवारी ब्यूरो चीफ रायबरेली
घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव ,बछरावां महराजगंज रोड पर थुलेंडी गांव स्थित ईदगाह के पास एक बाइक सवार के डंफ़र से टक्कर हो गई । हादसे में वह डंपर के पिछले पहियों में फंस गया । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को डम्फर के पहियों से बाहर निकाला है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
सत्यम तिवारी उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र दयाशंकर निवासी पूरे जिगरी का पुरवा मजरे सुल्तानपुर बैंक से काम निपटाकर वापस अपने गांव जा रहा था । तभी बछरावां महराजगंज रोड पर उसकी बाइक आगे चल रहे डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई । ऐसी आशंका जताई जा रही है, कि बाइक का हैंडल डंपर से टकराया होगा । जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ चली गई । और युवक डंपर के बाये तरफ के पिछले पहियों के नीचे आ गया । जिससे युवक की टायरों से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को टायरों से अलग कराया । शव को टायरों के बीच से निकालने में जेसीबी व हाइड्रा का भी सहारा लेना पड़ा है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी । डम्फर को कब्जे में ले लिया गया है । डम्फर चालक की तलाश की जा रही है ।