नए केस के मुकाबले में स्वस्थ होने वाले दो गुना

गुरुवार को 106 नए केस गुरुग्राम में सामने आए

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
अनलॉक होने के बाद लगता है कोरोना कोविड-19 लोगों को अपनी चपेट में लेने के साथ-साथ संक्रमित लोगों की जान लेने पर भी उतारू हो चुका है । बीते 24 घंटे के दौरान एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण गुरुग्राम में 4 लोगों की जिंदगी को निकल गया है । गुरुग्राम में कोविड-19 से मृतकों की बात की जाए तो यह आंकड़ा अब 96 तक पहुंच चुका है । बीते कई दिनों से गुरुग्राम में कोविड-19 प्रतिदिन किसी ना किसी की जिंदगी को निकल रहा है स्वास्थ्य विभाग शासन प्रशासन के लिए यही चुनौती बना हुआ दिखाई दे रहा है,  कि किस प्रकार से कोविड-19 से हो रही मौतों पर काबू पाया जा सके या संक्रमित लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके ।

गुरुवार को गुरुग्राम में कोविड-19 के पॉजिटिव और स्वस्थ होने वाले आंकड़े निसंदेह बहुत बड़ी राहत देने वाले रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुवार को गुरुग्राम में कोविड-19 के 106 नए केस सामने आए हैं ।  वही कोविड-19 को पराजित कर स्वस्थ होने वालों की बात की जाए तो यह संक्रमित संख्या 106 के मुकाबले 2 गुना अर्थात 212 है। कोविड-19 से संक्रमित केस और कोविड-19 को परास्त करने वाले केस की संख्या को देखा जाए तो निश्चित रूप से यह स्वास्थ्य विभाग , शासन-प्रशासन सहित आम जनमानस के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।  लेकिन चिंता का कारण वही है कि कोविड-19 से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । गुरुग्राम में अभी तक 5569 कोविड-19 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं । इनमें से 4290 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं । गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 1183 कोविड-19 के एक्टिव केस अभी भी हैं । 
Previous Post Next Post