बुज़ुर्गों संग सैकडो़ युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग
स्कूल अपग्रेड होने पर शिक्षामंत्री व विधायक जी का किया धन्यवाद
गुरुग्राम ब्यूरो।
पटौदी क्षेत्र के गाँव मिलकपूर में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य मे युवा संगठन द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर पैदल मार्च किया।तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर पर राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसने युवाओ ने देश के शहीदों को सलामी देकर देशभक्ति नारों के साथ पैदल मार्च शुरू किया। इस यात्रा में गाँव के लोगों के साथ छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया व स्कूल अपग्रेड की ख़ुशी में प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर युवा संगठन के प्रतिनिधि योगेश चौधरी ने बताते हुए कहा कि गाँव के इतिहास में पहली बार युवाओं द्वारा इतनी भव्य ओर एतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया हैं ,जिसने गाँव के बुज़ुर्गों द्वारा ख़ूब आशीर्वाद मिला व कहाँ कि दशकों से गाँव के स्कूल को अपग्रेड करने की माँग को लेकर पुरज़ोर संघर्ष किया जा रहा था जिस कड़ी में पिछले महीने युवाओं द्वारा लघु सचिवालय में भी जमकर आंदोलन किया गया व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द स्कूल अपग्रेड करने की माँग की गयी थीं,अब गतदिनों मे गाँव की माँग को सरकार द्वारा मान लिया गया व स्कूल को बाहरवीं तक अपग्रेड करने कीं घोषणा कर दी गयी हैं
जिससे युवाओं में एक ख़ुशी की लहर व जोश का माहौल बना हुआ है जिसके सम्बंध में युवाओं ने स्कूल अपग्रेड करने पर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शिक्षामंत्री व विधायक जी का धन्यवाद किया। इसी कड़ी में ईश्वर सिंह ने बताया किया युवा जिस जोश के साथ आज गाँव के कायाकल्प को लेकर मैदान में आया हैं उनके संघर्षों को सलाम करते हैं व राष्ट्र चेतना के उद्देश्य से पूरे उत्साह के साथ आज इस भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, हम सब इसका स्वागत करते हैं।इस अवसर पर मास्टर दलिप,ईश्वर सिंह,कर्मबीर,ज़िल्ले सिंह,जोतराम,बिजेंद्र व हरियाणा न्यूज़ अपडेट के एडिटर शिवचरण ( शिवा )आदि युवा संगठन के सदस्य मौजूद रहें।