शिवचरण/पटौदी। प्रथम नवरात्री के पावन मुहूर्त पर गांव महचाना स्थिति बाबा बनखंडी धाम महचाना में महाराज श्री महेश्वरानंद जी द्वारा धूणा चेतन्य किया गया।एक सौ आठ आहुतियों के साथ यज्ञ करके सभी देवी देवताओं को याद किया गया।महेश्वरानंद जी महाराज ने बताया की संतो द्वारा जिस स्थान पर धूणा चेतन किया जाता है ।
वहा सभी दैवीय शक्तियों का वास होता है।आज वर्षो बाद धूणा के चेतन होने से गांव महचाना ओर संपूर्ण क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।
इस धार्मिक अवसर पर प्रदीप सरपंच, मनीष, रत्न यादव, वीरेंद्र, देवेंद्र,भूपेंद्र, विजय बाबा अनेक ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया और भगवान से सबकी मंगलकामना की अरधाना करी।राहुल महचाना ने कहा की बाबा बनखंडी धाम की दिव्यता पहले से है।अब धूणा चेतन होने के पश्चात इस क्षेत्र में हमेशा  दैवीय शक्तियों का वास बना रहेगा। और यह धाम हमेशा साधुओं और साधकों के आने से पवित्र और प्रकाशित रहेगा।
Previous Post Next Post