अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आई सामने : पीड़ित परिजन
शिवचरण/पटौदी । उपमंडल नागरिक अस्पताल पटौदी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी हॉस्पिटल पटौदी में एक पूजा देवी पत्नी मोहित कुमार निवासी घोषगढ़ नामक महिला प्रसव के लिए पहुंची लेकिन काफी देर के बाद अस्पताल में कार्यरत डॉ. ज्योति डबास ने प्रसव से पीड़ित महिला के परिजन को यह कहकर पटौदी से गुरुग्राम हॉस्पिटल में भेज दिया अर्थात गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया।
प्रसव पीड़ित महिला के परिजनों को डॉ. ज्योति डबास ने कहा की प्रसव पीड़ित महिला का बच्चे दानी का मुंह छोटा है और बच्चे ने पेट में पॉटी कर दी है। डॉ. ज्योति डबास की इस बात की सुनकर पीड़िता के परिजन घबरा गए और गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। गौरतलब है की रेफर करने से पहले महिला पटौदी हॉस्पिटल में ही लगभग 1 घंटे प्रेग्नेंट महिला बेड पर ही पड़ी रही लेकिन बड़े ताजुब की बात है की गुरुग्राम अस्पताल में भी डॉक्टरों की तरफ से प्रसव पीड़ित महिला को प्राथमिक उपचार तक नही दिया गया। परिजनों ने बताया की महिला की हालत खराब देखते हुए परिजन पटौदी के लिए ले आए और उन्होंने पटौदी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है की फिर रात को 1:10 के करीब महिला ने लड़की को जन्म दिया जो कि ऑपरेशन से हुई है। अब देखना यह होगा की किया जिला अस्पताल प्रशासन मरीजों के प्रति लापरवाह डॉक्टरों को लेकर कुछ कदम उठाएगा या फिर प्रसव पीड़ित महिला पूजा की तरह अन्य मरीजों को सुविधाओं का दंश झेलना पड़ेगा।