शिवचरण/पटौदी।
रोहतक फोटोग्राफर संघ द्वारा शहर के एक बड़े बैंकेट हाल मे मिलन समाहरोह मनाया गया प्रधान श्री संजीव ढल जी ने बताया कि इस मे 180 सदस्यों ने भाग लिया आये हुए सभी सदस्यों को कार्यकारिनी द्वारा आई कार्ड इशू किये गये व साथ ही सभी को मेम्बरशिप् के सर्टिफिकेट के साथ साथ बुकिंग नोट करने हेतु संस्था की डायरी जिस मे साल भर के संस्था के कार्यो का भी उल्लेख होता है का विमोचन डेरा महंत श्री बाबा बालक पुरी जी से श्री सुरेश पुरी जी द्वारा करवा कर के उपहार स्वरूप दी गयी व संजीव ढल जी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम मे डॉक्टर कु. रिपाक्षी बुधिराजा जी को जो कि हमारे सम्मानित सदस्य श्री राज कुमार बुधिराजा जी की सपुत्री है को उन की बेहतरीन उपलब्धियो के लिए जहा मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका था उन्हे अपने कार्यक्रम मे भी सम्मानित किया और साथ ही कु.मानसी सैनी जो कि हमारे सम्मानित सदस्य श्री धर्मेंद्र सैनी जी की सपुत्री है ने 12वी कक्षा के परिणामो मे पूरे प्रदेश मे तीसरा व अपने विषय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया के लिए उन्हे भी सम्मानित किया गया और श्री तस्वीर सिंह हुड़्डा जी को रोहतक फोटोग्राफर्स संघ के साथ मिल कर ब्लड कैंप लगाने के लिए उन के सपुत्र श्री नवनीत हुड़्डा जी को भी सम्मानित किया गया और संजीव ढल जी ने बताया कि आने वाले वर्ष मे सभी फोटोग्राफर्स का बीमा व हेल्थ इन्शोरेंस का भी प्लान किया जा रहा जिस से छायाकार का परिवार खुद को सुरक्षित महसूस कर सके इस कार्यकम मे रोहतक फोटोग्राफर संघ की पुरी कार्यकारिणी उपस्तिथ रही
Previous Post Next Post