शिवचरण/पटौदी । गाजियाबाद के सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की छात्रा कनिष्का नागर ने दसवीं कक्षा में 98.2%अंक प्राप्त किए हैं। कनिष्का चार विषयों में टॉपर बनने के साथ ही दो विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एवम् सोशल साइंस विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त लिए हैं जबकि हिंदी विषय में 95 अंक और अंग्रेजी में 98 मार्क्स प्राप्त किए हैं। कनिष्का इस सफलता का श्रेय अपनी पिता श्री राजीव नागर और डॉ अल्पना सुहासिनी के साथ ही अपने गुरुजनों को देती है। इन सबकी अथक मेहनत और मार्गदर्शन के बदौलत ही वह इस सफलता को प्राप्त कर पाई है। । कनिष्का की दादा दादी अपनी पोती की सफलता पर गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं।
कनिष्का बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है, अनुशासन और एकाग्रता का पाठ फौज से रिटायर अपने दादा श्री परशुराम नागर से सीखा है। पांचवी कक्षा तक वह हमेशा अपनी कक्षा की हेड गर्ल बनी रही और उसके बाद से अभी तक वह अपने विद्यालय की हाउस कैप्टन पर लगातार बनी हुई हैं। दसवीं कक्षा में शत प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त करके माता पिता के साथ ही विद्यालय का नाम रोशन किया है ।