पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता पर विश्वास जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में दी गई बड़ी जिम्मेवारी ।
शिवचरण/पटौदी।
हरियाणा भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनकड़ जी ने पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता को ‘भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष’ के पद पर नियुक्त किया | पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनकड़ जी के संगठन में जो जिम्मेवारी दी है वह उस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी और संगठन के विस्तार के लिए निभाएंगे | जरावता ने कहा कि विधायक प्रदेश के सचिव को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर विश्व की सबसे बड़ी बीजेपी पार्टी में नियुक्त होना ये भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है | बीजेपी पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओ को हमेशा सम्मान दिया जाता है इसके साथ साथ जरावता ने दावा किया कि देश में माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और प्रदेश में माननीय मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पुन: तीसरी बार सरकार बनेगी | विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा गरीबो, दलितों, वंचितों व महिलाओ व पिछडे वर्गों के लोगो को प्रतिनिधित्व देकर उनको आगे बढ़ाने का काम किया है |