मंडी में फसल बेचने नहीं पहुंच रहे किसान
पटौदी ब्यूरो।
राज्य सरकार की ओर से सरसों की खरीद शनिवार से शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में अभी हाल ही में हुई बरसात और ओलावृष्टि के कारण नई अनाजमंडी जाटौली में अभी तक क्षेत्र का कोई भी किसान सरसों बेचने के लिए नहीं आया है। मार्केट कमेटी सचिव विपिन यादव ने बताया कि सरसों की खरीदारी को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। हाल में ही हुई बरसात व ओलावृष्टि के कारण अनाजमंडी में सरसों आनी शुरू नहीं हुई है। उनका कहना है कि आने वाले एक-दो दिन में अनाज मंडी में किसान फसल को लेकर पहुंचेंगे और खरीदारी भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी सरसों की फसल को साफ व सुखाकर अनाज मंडी में लेकर आएं। बता दें कि सरसों की खरीद सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा की जाएगी। हैफेड के मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि एक-दो दिनों में किसान सरसों लेकर अनाज मंडी में आना शुरू हो जाएंगे।
Previous Post Next Post