शिवचरण/गुरुग्राम। “विश्व क्षय रोग दिवस” पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गुडगाँव के स्टाफ ने टीबी से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन गुडगाँव पर रेल यात्रियों को लाउड हेलर पर अनाउंसमेंट व् पम्पलेट वितरण कर  टीबी के प्रति जागरूक किया गया । 
जिनको टीबी के लक्षण - किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी का होना, लगातार बुखार होना, रात में पसीना आना और वजन बढ़ना-घटना आदि टीबी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, वजन घटना, खांसी के साथ खून आए तो इसको नजर अंदाज न करें, बल्कि तुरंत बलगम की जांच कराएं, जागरूक किया गया । 
टीबी रोग के बचाव हेतु दवा करें, नियमित दवा खाने से ये रोग ठीक हो सकता है।बच्चे इस दिशा में सावधानी बरतें, जो लक्षण बताए गए हैं, अगर किसी को ऐसी शिकायत मिले तो अपने परिवार के लोगों को बताएं, जिससे जांच के साथ दवाएं शुरू कर जा सके । यात्रियों द्वारा जागरूकता अभियान के तहत सहयोग किया और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गुडगाँव के कार्य की सरहाना की |

Previous Post Next Post