रोहतक़ फोटोग्राफर संघ का सम्मान आल हरियाणा फोटोग्राफर वेलफेयर संघ द्वारा
शिवचरण ( शिवा )
पटौदी गुरुग्राम ! आज दिनांक 9.01.2022 को आल हरियाणा फोटोग्राफर वेलफेयर संघ की एक मीटिंग का आयोजन रोहतक स्तिथ एक होटल में किया गया जिस में रोहतक़ की टीम द्वारा अक्सर फोटोग्राफर फोटोग्राफर हित मे जो बड़े कार्य किये गए है !
जिस में कॉपी राइट एक्ट के विरोध में देश की पहली हड़ताल फोटोग्राफर्स द्वारा रोहतक़ रोष मार्च कर के की गई और जालंधर प्रकरण में बेहतरीन भूमिका और सफलता, मेरठ प्रकरण सफलता, बादली प्रकरण में सफलता,इन तीनो जगहों पर फोटोग्राफर्स के साथ जान से मारने की कोशिश की गई थी फोटोग्राफर्स को न्याय दिलवाया रोहतक़ टीम की एकजुटता के चलते और हर तरफ एकजुटता के लिए प्रेरित करने के चलते इन्हें सम्मानित किया गया ये कर्मठ टीम है जो हर कदम पर आगे बढ़ कर फोटोग्राफर हित मे कार्य करती रहती है