नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत शर्मा व टीम ने मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच की.

शिवचरण ( शिवा )
पटौदी गुरुग्राम ! एडवांस इलैक्ट्रोपैथी हॉस्पिटल और इलैक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनरस एसोसिएशन हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में इलैक्ट्रोपैथी जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी जी की 213 वी जयंती पर आयुष्मान इलैक्ट्रोपैथी अस्पताल द्वारा भोड़ाकला मे निशुल्क इलैक्ट्रोपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 
इस जांच शिविर का शुभारंभ मॉडल एंड आर्टिस्ट्स निशा सोनी के द्वारा रिबन काटकर किया गया, इस स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 90 मरीजों ने जांच कराई इलेक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर एसोसिएशनस हरियाणा के अध्यक्ष डॉ रमेश वर्मा ने निशा सोनी को इलैक्ट्रोपैथी पद्धति से अवगत कराया। निशा सोनी ने इस पद्धति को आमजन के लिए एक अच्छा विकल्प बताया और उन्होंने कहा इलैक्ट्रोपैथी दवाओं का प्रयोग कर हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।
 डॉ गौतम तंवर निरंतर इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं, डॉ गौतम तवर ने बताया इलैक्ट्रोपैथी दवाएं मरीजों को तुरंत आराम देती है जिससे आम जनता को फायदा मिलता है, डॉ ललित गोला ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि उनके अस्पताल द्वारा लगाया गया है यह 15 निशुल्क जांच शिविर है इस मौके पर इलैक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन, हरियाणा की टीम  डॉक्टर असलम, डॉक्टर अनवरा, डॉ नितिन कुमार, डॉ पुष्पा, नेहा ,सामान्य अस्पताल पटौदी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत शर्मा व टीम ने मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच की, इस अवसर पर राजेश चौहान बावनी अध्यक्ष भोड़ाकला, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया से मास्टर सुरेंद्र चौहान , मनोज कुमार रविंदर, राजकुमार, डॉ राजू खान, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे !
Previous Post Next Post