युवा विकास शिक्षा संस्था (द्वारका मोड़, नई दिल्ली) की टीम ने आज दिनांक 11-01-2022 को कोविड महामारी के दौर में उत्तम नगर व आस पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब तबके के लोगो को मास्क, सेनेटाइज़र व बिस्कुट वितरित कर उनका सहयोग किया व उनका मनोबल को बढ़ाया तथा उनसे अपील की कि इस कोविड महामारी में सार्वजनिक स्थान पर बिना वजह से भीड़ इकठा न करे तथा बहुत जरुरी होने पर ही सार्वजनिक स्थान पर जाये। 
कोविड महामारी  में होने वाले बचावो का जरूर पालना करें बहार जाते समय मुँह पर मास्क अवश्य लगाए तथा हाथो पर सेनेटाइज़र जरूर लगाए और साथ ही यह भी अपील की कि जिन लोगो ने अभी तक वैक्सीन की डोज़ नहीं लगवाई है वो अवस्य अपने नजदीकी केंद्र पर लगवा ले इस अवशर पर संस्था के संचालक अधिवक्ता अमित शर्मा व  सचिव सुषमा भास्कर ने परिवारो को बाल एवं महिलाओ की शिक्षा के महत्व को बताया तथा उनसे  से अपील की कि उन्हें पढ़ने के लिए आगे आने दे संस्था उन लोगो के लिए सदैव साथ में है तथा उनको पढ़ने लिखने की सामग्री भी उपलब्ध करवाया जाएगा संस्था का उदेश्य है कि जो बाल एवं महिला शिक्षा से वंचित है उनको शिक्षा उपलब्ध करवाई जाये और उनको सशक्त बनाया जाये !
इस अवशर पर संस्था के संचालक अधिवक्ता अमित शर्मा व सचिव सुषमा भास्कर के साथ संस्था के कार्यकर्त्ता नीरज शर्मा व हिमांशु ने अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया!
Previous Post Next Post