विद्यालय में बच्चों को 3 आर के बारे में जागरूक किया गया

हम सभी को अपने अपने स्तर पर सहयोग करना होगा

शिवचरण ( शिवा )
गुुरूग्राम।
 आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम गुरुग्राम, ईको ग्रीन व बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सैक्टर 14 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉ विजय पाल यादव शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम गुरुग्राम के पार्षद अनूप, नगर निगम गुरुग्राम के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर कुलदीप सिंह, सिटी टीम लीडर मोनी प्रकाश उपस्थित हुए ।

बच्चों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए डॉ विजय पाल यादव ने बताया कि यदि हमारे शहर गुरुग्राम को स्वच्छ बनाना है तो आज ये जरूरी हो गया है कि घर में दो कूड़ेदान का प्रयोग किया जाए। जितना हो सके पॉलिथीन का बहिष्कार करें, । शहर को साफ सुथरा रखना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं हम सभी को अपने अपने स्तर पर सहयोग करना होगा । निगम पार्षद अनूप ने बच्चों को अपने शहर गुरुग्राम को साथ मिलकर स्वच्छ बनाने की अपील की व कुलदीप सिंह ने बच्चों को 3 आर के बारे में जागरूक किया व कहा कि यदि हम अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में 3 आर शामिल कर ले तो हमारा देश स्वयं साफ सुथरा हो जाएगा । बच्चों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों व बच्चों के दिल में स्वच्छता की अलख जगाई । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । स्कूल की प्राचार्या राजबाला ने नगर निगम गुरुग्राम का धन्यवाद किया व शहर को स्वच्छ बनाने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यापक सुरेन्द्र, श्याम सुंदर, प्रमोद, नरेश रणवीर, अध्यापिका रीटा, संगीता, मीना यादव एवं अन्य स्कूल के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post