चयन: प्री-आरडी परेड कैंप के लिए 16 प्रतिभागियों का चयन

विश्वविद्यालय चयन के लिए सोलह छात्र-छात्राओं के नामाें की अनुशंसा, राज्यस्तरीय चयन शिविर में लेंगे भाग

रेवाड़ी।
गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के चयन शिविर का आयोजन इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। चयन शिविर में विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने भाग लिया। चयन समिति द्वारा माह अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय चयन शिविर के लिए इन स्वयंसेवकों का चयन वरीयताक्रमानुसार किया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय स्तर चयन के लिए अनुशंसा की गई है। इसमें 16 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में विश्वविद्यालय परिसर से हर्ष,दीपक,योगेश, रजत, मनदीप, बलकेश,ग़ज़ानंद,छात्रा करिश्मा, अहीर कॉलेज से निवास, हर्ष ,सुदेश, सपना, सरोज, केएलपी से नैना शर्मा व रामा और आरडीएस कॉलेज से छात्रा तनु का चयन किया गया है। चयन शिविर के निर्णायक मंडल में डॉ. करण सिंह कार्यक्रम समन्वयक, डॉ जय भगवान कार्यक्रम अधिकारी अहीर कॉलेज व इस वर्ष राजपथ पर आज़ाद हिंद फौज का प्रतिनिधित्व कर चुके कमांडर गंगा गौतम व अमित शर्मा शामिल थे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० एस के गाखक्ड ने विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित स्वयंसेवकों को अग्रिम बधाइयां दी ओर कहां कि हमें आपसे आशा है की इस वर्ष राजपथ पर हमारे विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक चलकर विश्वविद्यालय के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा का भी नाम रोशन करेंगे और देश का गौरव बढ़ाएंगे|
Previous Post Next Post