काले झंडे व झाड़ू लेकर मेन बस स्टैंड से पालिका कार्यालय तक प्रदर्शन
सोमवार के निजीकरण विरोधी दिवस मे कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे
निगम के अधिकारी रमेश शर्मा एससी को निलंबित करना पूरी तरह गलत
शिवचरण ( शिवा )
पटौदी। नगर पालिका फर्रूखनगर के कर्मचारियो द्वारा हाथों में काले झंडे व झाड़ू लेकर मेन बस स्टैंड फर्रूखनगर से मेन बाजार होते हुए नगरपालिका कार्यालय तक रोष प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता सतीश प्रधान सफाई कर्मचारी फरुखनगर नेकी। उन्होने बताया कि गुरूग्राम नगर निगम के अधिकारी रमेश शर्मा एससी को निलंबित किया, जो कि पूर्ण रूप से गलत था और राज्य सरकार पालिका कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी करके विश्वासधात कर रही है और 25 अपैल व 17 अगस्त 2020 को हुए समझोते के परिपत्र जारी नही कर रही है, जिसको लेकर संगठन को बार बार आंदोलन करना पड रहा है।
उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 27 सितंबर के निजीकरण विरोधी दिवस मे नगर पालिका कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उन्होने आगे कहा कि राज्य सरकार फायर विभाग को राजस्व विभाग मे शामिल करके हमारी एकता तोड़कर रोजगार छीनना चाहती है ,जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जायेगा। लम्बित मुख्य मागो में कोरोना से मृत्य हुऐ कर्मचारियों को 50 लाख रुपए मुआवज़ा परिवार के सदस्य को स्थाई नौकरी, सफाई, फायर, दफ्तर के सभी कर्मचारियों को 4000,रूपये जोखिम भता , फायर के 1366 कर्मचारियों को 2268 फयार आपरेटर के पदों पर मर्ज करना,ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके 2, साल के सभी कर्मचारियों को पक्का करना ,नगरपालिकाओ, नगरपरिषदो व नगरनिगमो मे आबादी क्षेत्रफल के अनुसार सफाई ,दफ्तर व फायर के कर्मचारियो की स्थाई भर्ती करना,खाली पड़े पदो पर स्थाई भर्ती की जाए, पे रोल के कर्मचारियों को स्वीकृत पदों पर करके समान काम समान वेतन व बकाया एरियर दिया जाए ,डोर टू डोर के सफाई कर्मचारियों को डी सी रेट के अनुसार वेतन जारी करवाने पिछला बकाया एरियर देने व ईएसआई व ईपीएफ समय पर जमा करवाने, पुरे सुरक्षा उपकरण देने ,सभी दारोगाओं की बीट पर महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय व स्टोर का प्रबंध करना, 30 मार्च के विभागीय पत्र के अनुसार कच्चे कर्मचारियों को समान काम , समान वेतन लागू करवाने, फायर व दफ्तर के सभी कर्मचारियो को हर महीने 4 डेटॉल साबुन व 1 लिटर सरसो का तेल देना व सभी कर्मचारियों को महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान करना , सफाई कर्मचारियों को दप्तरो व स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के घरों की सफाई करवाने की बेगार को बंद करते हुए उनसे फील्ड में सफाई का काम लेना ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने बताया कि एससी गुड़गांव के गलत तरीके से निलंबन के विरोध में व हटाये गए सभी पालिका कर्मचारियों को वापिस ड्यूटी पर लेने की माँग को लेकर। आज दिनांक 24 सितंबर को हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ हरियाणा सरकार को काले झंडे दिखाए जाएंगे व उल्टे झाड़ू लेकर सभी शहरों व कस्बों में जोरदार प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कैशियर बक्शीस और प्रधान सतीश सारवान ,उप प्रधान सुरेंद्र सारवान, सैक्ट्री कृष्ण सारवान, सलाहकार कृष्ण दरोगा, महिला प्रधान किरण देवी, सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे
सोमवार के निजीकरण विरोधी दिवस मे कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे
निगम के अधिकारी रमेश शर्मा एससी को निलंबित करना पूरी तरह गलत
शिवचरण ( शिवा )
पटौदी। नगर पालिका फर्रूखनगर के कर्मचारियो द्वारा हाथों में काले झंडे व झाड़ू लेकर मेन बस स्टैंड फर्रूखनगर से मेन बाजार होते हुए नगरपालिका कार्यालय तक रोष प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता सतीश प्रधान सफाई कर्मचारी फरुखनगर नेकी। उन्होने बताया कि गुरूग्राम नगर निगम के अधिकारी रमेश शर्मा एससी को निलंबित किया, जो कि पूर्ण रूप से गलत था और राज्य सरकार पालिका कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी करके विश्वासधात कर रही है और 25 अपैल व 17 अगस्त 2020 को हुए समझोते के परिपत्र जारी नही कर रही है, जिसको लेकर संगठन को बार बार आंदोलन करना पड रहा है।
उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 27 सितंबर के निजीकरण विरोधी दिवस मे नगर पालिका कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उन्होने आगे कहा कि राज्य सरकार फायर विभाग को राजस्व विभाग मे शामिल करके हमारी एकता तोड़कर रोजगार छीनना चाहती है ,जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जायेगा। लम्बित मुख्य मागो में कोरोना से मृत्य हुऐ कर्मचारियों को 50 लाख रुपए मुआवज़ा परिवार के सदस्य को स्थाई नौकरी, सफाई, फायर, दफ्तर के सभी कर्मचारियों को 4000,रूपये जोखिम भता , फायर के 1366 कर्मचारियों को 2268 फयार आपरेटर के पदों पर मर्ज करना,ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके 2, साल के सभी कर्मचारियों को पक्का करना ,नगरपालिकाओ, नगरपरिषदो व नगरनिगमो मे आबादी क्षेत्रफल के अनुसार सफाई ,दफ्तर व फायर के कर्मचारियो की स्थाई भर्ती करना,खाली पड़े पदो पर स्थाई भर्ती की जाए, पे रोल के कर्मचारियों को स्वीकृत पदों पर करके समान काम समान वेतन व बकाया एरियर दिया जाए ,डोर टू डोर के सफाई कर्मचारियों को डी सी रेट के अनुसार वेतन जारी करवाने पिछला बकाया एरियर देने व ईएसआई व ईपीएफ समय पर जमा करवाने, पुरे सुरक्षा उपकरण देने ,सभी दारोगाओं की बीट पर महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय व स्टोर का प्रबंध करना, 30 मार्च के विभागीय पत्र के अनुसार कच्चे कर्मचारियों को समान काम , समान वेतन लागू करवाने, फायर व दफ्तर के सभी कर्मचारियो को हर महीने 4 डेटॉल साबुन व 1 लिटर सरसो का तेल देना व सभी कर्मचारियों को महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान करना , सफाई कर्मचारियों को दप्तरो व स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के घरों की सफाई करवाने की बेगार को बंद करते हुए उनसे फील्ड में सफाई का काम लेना ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने बताया कि एससी गुड़गांव के गलत तरीके से निलंबन के विरोध में व हटाये गए सभी पालिका कर्मचारियों को वापिस ड्यूटी पर लेने की माँग को लेकर। आज दिनांक 24 सितंबर को हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ हरियाणा सरकार को काले झंडे दिखाए जाएंगे व उल्टे झाड़ू लेकर सभी शहरों व कस्बों में जोरदार प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कैशियर बक्शीस और प्रधान सतीश सारवान ,उप प्रधान सुरेंद्र सारवान, सैक्ट्री कृष्ण सारवान, सलाहकार कृष्ण दरोगा, महिला प्रधान किरण देवी, सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे