मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
वीरवार को हरियाणा के राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर अविनाश वर्मा को तुरंत प्रभाव से हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया है।
डॉ अविनाश वर्मा जीजेयू में डॉ हरभजन बसंल की जगह रजिस्ट्रार बनेंगे।
डॉ अविनाश को है 22 साल का शैक्षणिक अनुभव।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर डॉ अविनाश को 22 वर्ष का शैक्षणिक व 3 साल का औद्योगिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव है। नवयुक्त रजिस्ट्रार डॉ वर्मा ने बताया कि वे नए संस्थान में और अधिक ऊर्जा के साथ काम करेंगे।
पिता भी रह चुके हैं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रोफेसर।
डॉ अविनाश वर्मा मूल रूप से कुरुक्षेत्र के ही निवासी हैं। उनके पिता डॉ केके वर्मा भी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में फिजिकल के प्रोफेसर रह चुके हैं। उसके बाद वे जीवाजी विश्विद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्त किए गए।
जीजेयू के नए रजिस्ट्रार ने बताया कि उन्होंने अपनी बी.टेक की पढ़ाई एनआईटी(राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान) से की, बाद में एम.टेक पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से व पीएचडी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से की।