तहसीलदार फरुखनगर ने धरनास्थल पर पहुंचकर लिया ज्ञापन, दिया 45 दिन का आश्वासन

आश्वासन की विफलता पर पुनः होगा बड़ा जन आंदोलन

सभी जन समस्याओं के लिये प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस संघर्ष के लिये हर समय तैयार

पटौदी से शमशेर सिंह 
फरुखनगर, 24 सितम्बर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं सड़क सुधार संगठन के अध्यक्ष सुखबीर जे तंवर के नेतृत्व में डाबोधा मोड़ से फरुखनगर अनाजमंडी एवं क्षेत्र की अन्य जर्जर और जानलेवा सड़को के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (गुड़गांव ग्रामीण) वर्धन यादव कांग्रेस के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। सड़कों की दुर्दशा पर "हल्ला बोल अभियान" के तहत उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया की कांग्रेस प्रदेश का प्रमुख विपक्षी दल है। बतौर विपक्ष अपनी जिम्मेदारीयों के निर्वहन में कोई कमी नही रहने दी जायेगी। सरकार की हर बेकायदगी का विरोध किया जायेगा।
प्रशासन की तरफ से तहसीलदार फरुखनगर सज्जन सिंह ने धरनास्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन लेने के बाद अनिश्चितकालीन धरना को सम्बोधित करते हुये बताया की डाबोधा मोड़ से फरुखनगर बस स्टैंड तक सड़क पुनर्निर्माण के लिये 7 करोड़ 74 लाख 35 हजार की शासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। आगामी 45 दिनों के अंदर इस सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस आश्वासन के पश्चात शासन/प्रशासन को चेतावनी देते हुये सुखबीर जे तंवर ने कहा की अगर 45 दिन की समय सीमा में सड़क का पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो पुनः व्यापक जन आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र माकडोला, सुभाष सरपंच जुडोला, अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पार्षद, रमेश खंडेवला, पूर्व पार्षद जसवंत सिंह, भीम सिंह सारवान, महेन्दर यादव नंबरदार, रमेश सरपंच, राधे जाटौला, गौरव राठी, सुरेंदर डाबोधा, भंवर बोहरा मुशेदपुर, रामकिशन थानेदार, देवेंदर मुशेदपुरिया, इंद्र गढ़ी, जगदेव यादव, बिशम्बर दयाल, राम कुंवार, सुबे सिंह, सुरेंदर सिंह, स्वर्ण सिंह राठी, प्रकाश खेड़ा, उमेश तिरपड़ी, जयबीर तिरपड़ी, आजाद थिरयान, विमल थिरयान, सुबे सिंह, धर्मबीर झग्गड़, पंकज तंवर, सहित भारी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post