राजेन्द्र गुप्ता संरक्षक औैर राजपाल यादव प्रधान,
शिवचरण ( शिवा )
पटौदी। विश्वकर्मा मंदिर (जांगिड़ धर्मशाला) नजदीक एमएलए सीनियर सेकंडरी स्कूल हेलीमंडी टोडापूर (पटौदी) में नवगठित दिल्ली रेवाड़ी रेल यात्री संघ ( दिल्ली मण्डल) की आम सभा का आयोजन संडे को किया गया। इस सभा मे इलाके के सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिती में सर्वसम्मिति से हेलीमंडी पालिका राजेन्द्र गुप्ता को संरक्षक, राजपाल यादव को नई कार्यकारिणी के प्रधान, प्यारेलाल वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ प्रीतम मेहरा , ओमप्रकाश कौशिक को वरिष्ठ सलाहकार, ओमनारायण शर्मा को सचिव, नरेश बंसल को सह सचिव, नियुक्त किया गया।
नवगठित दिल्ली रेवाड़ी रेल यात्री संघ ( दिल्ली मण्डल) कार्यकारिणी के लिए बाकी सभी पदाधिाकारी को चुनने का अधिकार प्रधान को दे दिया गया है। इस शुभ अवसर पर ताराचंद शर्मा, प्यारेलाल वर्मा, गणेश गुप्ता, विनोद शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक मुदगिल, वेदप्रकाश, दीपक गुप्ता, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!’ नई कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रधान राजपाल का पगडी पहनाकर ओर फूल मालाओं से स्वागत किया । अंत मे रेलवे स्टेशन जाकर यूनिस खान स्टेशन अधीक्षक पटौदी रोड ओर उनके समस्त शहयोगी स्टाफ को भी नवगठित दिल्ली रेवाड़ी रेल यात्री संघ ( दिल्ली मण्डल) कार्यकारिणी के गठन के संदर्भ में कार्यकारिणी के सदस्यों से अवगत सहित परिचय कराया गया।
शिवचरण ( शिवा )
पटौदी। विश्वकर्मा मंदिर (जांगिड़ धर्मशाला) नजदीक एमएलए सीनियर सेकंडरी स्कूल हेलीमंडी टोडापूर (पटौदी) में नवगठित दिल्ली रेवाड़ी रेल यात्री संघ ( दिल्ली मण्डल) की आम सभा का आयोजन संडे को किया गया। इस सभा मे इलाके के सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिती में सर्वसम्मिति से हेलीमंडी पालिका राजेन्द्र गुप्ता को संरक्षक, राजपाल यादव को नई कार्यकारिणी के प्रधान, प्यारेलाल वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ प्रीतम मेहरा , ओमप्रकाश कौशिक को वरिष्ठ सलाहकार, ओमनारायण शर्मा को सचिव, नरेश बंसल को सह सचिव, नियुक्त किया गया।
नवगठित दिल्ली रेवाड़ी रेल यात्री संघ ( दिल्ली मण्डल) कार्यकारिणी के लिए बाकी सभी पदाधिाकारी को चुनने का अधिकार प्रधान को दे दिया गया है। इस शुभ अवसर पर ताराचंद शर्मा, प्यारेलाल वर्मा, गणेश गुप्ता, विनोद शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक मुदगिल, वेदप्रकाश, दीपक गुप्ता, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!’ नई कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रधान राजपाल का पगडी पहनाकर ओर फूल मालाओं से स्वागत किया । अंत मे रेलवे स्टेशन जाकर यूनिस खान स्टेशन अधीक्षक पटौदी रोड ओर उनके समस्त शहयोगी स्टाफ को भी नवगठित दिल्ली रेवाड़ी रेल यात्री संघ ( दिल्ली मण्डल) कार्यकारिणी के गठन के संदर्भ में कार्यकारिणी के सदस्यों से अवगत सहित परिचय कराया गया।