33 वें जन्मदिवस पर किया पौधारोपण

जन्मदिन पर पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प

शिवचरण (शिवा)
गुरुग्राम ब्यूरो। सरपंच पद उम्मीदवार कुलदीप जांगिड़ ने अपने जन्मदिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मास्टर राज सिंह व सत्य प्रकाश शर्मा जी के नेतृत्व में खंडेवला गांव की श्मशान भूमि में व बाबा रामप्रसाद महाराज जी के प्रांगण में 33 वें जन्मदिवस पर पौधारोपण करके संरक्षण का संकल्प लिया।जिसमें ग्रामीणों ने गांव की शमशान भूमि वह रामप्रसाद महाराज जी के प्रांगण में फलदार व छायादार लगभग 51 पौधे लगाए।उन्होंने कहाँ कि हर रोज़ बढ़ता प्रदूषण एक भयानक समस्या है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता हैं कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें ओर उनकीं देखभाल करे। 
मास्टर राज सिंह ने कहा कीं प्रत्येक नागरिक को हर वर्ष कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिल सकें,हमें अपने जन्मदिन,शादी की सालगिरह,अपने बुज़ुर्गों कीं पुण्यतिथि और शहीदों और महापुरुषों कीं जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए।इस अवसर पर महेश मास्टर, योगेश खंडेवला, भारत शर्मा, प्रदीप वशिष्ठ, देवेंद्र अत्री, प्रवीण बारवाल, अनिल पंडित, पवन शर्मा, देवेंद्र, मोंटी राठी, सनी डागर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post