जन्मदिन पर पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प
एनएसएस में प्रत्येक स्वयंसेवक अपने जन्मदिन पर अवश्य करता हैं पौधारोपण
रेवाडी़ ब्यूरो।
इन्दिरा गांधी विश्विधालय के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र व एनएसएस स्वयंसेवक नाहर सिंह चौहान व छात्र अनिल के जन्मदिन पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण करके संरक्षण का संकल्प लिया।जिसमें छात्रों ने यूआईटी बिल्डिंग के सामने डॉ० एससी अरोड़ा व प्रो० पवन कुमार के हाँथों से फलदार व छायादार जामुन के पौधे लगाए।उन्होंने कहाँ कि हर रोज़ बढ़ता प्रदूषण एक भयानक समस्या है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता हैं कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें ओर उनकीं देखभाल करे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक योगेश चौधरी ने कहा कीं आईजीयू एनएसएस में प्रत्येक स्वयंसेवक अपने जन्मदिन पर पौधारोपण अवश्य करता है जिस कड़ी में आज भी पौधारोपण किया गया व कहा कीं प्रत्येक नागरिक को हर वर्ष कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिल सकें,हमें अपने जन्मदिन,शादी की सालगिरह,अपने बुज़ुर्गों कीं पुण्यतिथि और शहीदों और महापुरुषों कीं जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए।इस अवसर पर डॉ० दीपक गुप्ता छात्र संजू सैनी,रजत,संजय,राहुल व छात्रा प्रीति,अंजली व दिव्या आदि छात्र मौजूद रहे।