आईजीयू में ऑफ़्लाइन कक्षाए नियमित रूप शुरू कराने को लेकर रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन 

छात्र नेता योगेश चौधरी का कहना है आज के दिनो विधार्थियो के सामने नेटवर्क की है सबसे बड़ी समस्या

अजय सागर अत्री 
रेवाँड़ी।
इंदिरा गांधी विश्विधालय में आज विधार्थियो ने कक्षाओ को नियमित रूप ऑफ़्लाइन शुरू करने को लेकर विश्विधालय रजिस्ट्रार प्रो० ममता कामरा को सौंपा ज्ञापन जिसमें विधार्थियो का कहना है की करोना काल के बाद से विश्विधालय शैक्षणिक संस्थान पूर्णत बंद है तब से लेकर अब तक कक्षाए नियमित रूप से नही हो पा रही है जिससे लगने वाली ऑनलाइन कक्षाओं में विधार्थियो को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहाँ है जिसमें छात्र नेता योगेश चौधरी का कहना है आज के दिनो विधार्थियो के सामने नेटवर्क की सबसे बड़ी और ख़ासी समस्या हैं जिससे बहुत से विधारथी अब अपनी नियमित ऑनलाइन कक्षाओं से भी वंचित हो रहे है इसके साथ विधार्थियो का कहना है की ऑनलाइन कक्षाओं में एक नियमित रूप से कक्षाओं के समय की भी समस्या है और लगने वाली ऑनलाइन कक्षाओं में विधार्थियो को शुरू से ही एक पढ़ने के सही माहौल की भी सबसे बड़ी समस्या आ रही है क्यूँकि घर के माहौल में ऑनलाइन पढ़ाई करना किसी चुनौती से कम नहीं है साथ ही सबसे बड़ी समस्या विधारथी ऑनलाइन कक्षाओ में अपने बहुत से सवालों को समझने में भी काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है,ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने यह भी माँग की अब इन दिनो बाक़ी हरियाणा के विश्विधालय में कक्षाए ऑफ़्लाइन शुरू हो चुकी है तो यहाँ भी अब कक्षाओं को नियमित रूप से शुरू किया जाए। 
रजिस्ट्रार प्रो० ममता कामरा ने विधार्थियो को आशवाँशन दिलाया कि अब विश्विधालय में होने वाली परीक्षाओं के साथ नियमित रूप से कक्षाए भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।इस मौक़े पर एम॰ए॰ राजनीतिक विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों के संग छात्र नेता चमनलाल,संजू सेनी,नाहर सिंह,संदीप,पंकज चौधरी व छात्रा नेता नेहा चौधरी,अंशुभारद्वाज,आशा,गुंजन,अंजलि,मोनिका,प्रियंका आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post