अतुल से जून 2019 में कोर्ट मैरिज की थी

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
 गांव खेडा झांझरौला में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस मृतका के पिता के बयान पर पति, सास, ससुर, मौसी, नानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में अजीत कुमार पुत्र मामराज निवासी खेडकी दौला ने बताया कि उसकी लड़़की रीना ने गांव खेड झांझरौला निवासी अतुल पुत्र देविंद्र से जून 2019 में कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों परिवारों का आना जाना हो गया था। उसके बाद उन्होंने दान दहेज , बाइक, गाडी भी दी थी। इसके अलावा 25 से 30 लाख रुपए नगद राशि भी वह दे चुका है। शादी के बाद बेटी रीना ने एक बेटे को जन्म दिया। शादी के बाद से रीना का पति अतुल, नानी कमला,  मौसी अनिता, सास गीता देवी, ससुर देविंद्र इन सबने मिलकर रीना को बार बार रुपए लाने के लिए परेशान किया और मारपीट भी करते थे। उसके सभी सोने के जेवर भी गायब कर दिए। दहेज कम लाने को लेकर उपरोक्त लोगों ने जान से मार दिया।

Previous Post Next Post