खंड फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने का गरम मुद्दा

रोजगार के लिए केवल कृषि, पशुपालन और हस्तशिल्प पर निर्भर

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
खंड फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सांसद एवं केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पहले ही सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिख चुके है। फिर भी खंड फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राव इंद्रजीत सिंह के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। सोमवार को खंड फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बीजेपी नेता देविंद्र यादव मुशैदपुरिया के नेतृत्व में गांव मुशैदपुर की सरदारी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा। आरसी हरीश कुमार व अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि फर्रुखनगर खंड लम्बे समय से राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा है। जिसके चलते यहा जो विकास और बड़ी परियोजनाओं के तहत कार्य होने थे , वह नहीं हो पाने के कारण इलाके के लोगों को दंश झेलना पड़ रहा है। फर्रुखनगर खंड के अंर्तगत 53 गांम पंचायते, 500 से अधिक छोटी बड़ी ढाणिया, एतिहासिक शहर फर्रुखनगर सहित करीब ढाई लाख की आबादी बसी हुई है। इलाका इतिहासिक दृष्टि से भी अहम स्थान रखता है। यह इलाका किसान, जवान, कमेरों का कहलाता है। रोजगार के लिए केवल कृषि, पयुपालन और हस्तकलां पर निर्भर है। इलाके के अधिकांश हिस्से में भूमिगत पानी नमकीन है। जिसके कारण कृषि से भी कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उप मंडल का दर्जा मिलने से ही इलाके का भाग्य बदल सकता है। इलाके में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगे। इलाके के लोगों द्वारा फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने की जो मुहिम चलाई हुई है। इस मुहिम का गांव मुशैदपुर के समस्त ग्रामीण सर्मथन करते है। अगर जरुरत पड़ी तो इलाके के साथ गांव का बच्चा-बच्चा धरना प्रर्दशन, रैली आदि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा। यह इलाके के स्वाभिमान की लड़ाई है। इसके साथ ही  लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखने पर जनप्रतिनिधियों का भी आभार प्रकट किया।

इस मौके पर बीजेपी नेता देविंद्र यादव मुशैदपुरिया, ताराचंद प्रधान, बसंत लाल, राजबीर सिंह, नरेश सिंह, सतपाल, सुंदर प्रधान ख्वासपुर, रामकिशन, करतार सिंह, महाबीर सिंह, भरत सिंह, जगदीश यादव, सतपाल, ब्रह्मसिंह, नवीन कुमार, भूवनेश, मोनू यादव, कृष्ण सैनी, मनोज कुमार पंघाल, महाबीर सिंह खेडा खुर्रमपुर, विजय शर्मा, संदीप यादव, सचिन यादव, गोलू राव, मुकेश कुमार, लीलू यादव, राकेश, सुधीर शर्मा, सुंदर यादव, बिरेंद्र यादव, सन्नी राव, दीपक राव, दानीराम, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Previous Post Next Post