हरियाणवी युवा करेंगे नेता जी कीं फ़ौज का नेतृत्व 

भारत के इतिहास में प्रथम बार आयोजित की जा रही है आज़ाद हिन्द की फ़ौज की झाँकी

दिल्ली ब्यूरो।
यह बड़े गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस को राजपथ पर होने वाली परेड में देश के इतिहास में पहली बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की झांकी को स्थान मिला है जिसका नेतृत्व हरियाणा के अमित शर्मा एवं गंगा गौतम करेंगे।आजाद हिंद फौज की झांसी की रानी बटालियन से संबंधित झांकी को भी इस बार स्थान दिया जा रहा है गुजवी छात्र अमित शर्मा इस बटालियन के जवान होंगे वह दिल्ली सेना कैंप में पहुंच कर परेड का प्रशिक्षण कर रहे है
अमित शर्मा का कहना है कि इस बात की बहुत खुशी है कि गणतंत्र दिवस परेड में हमें शामिल होने का मौका मिला है, महान स्वतंत्रता सेनानियों की यादों से जुड़ने का जो मौका इस बार मुझे मिला है इस से वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उनका कहना है कि सुभाषचंद्र बोस जीं ने देश के आजादी के लिए जो योगदान दिया वह अतुलनीय है और राष्ट्रवादी उनके इस योगदान और बलिदान का कर्ज कभी भी नहीं उतार पाएंगे ।
इसके साथ इस फौज में शामिल हो रहे युवाओं का कहना है कि जो पहले टीवी स्क्रीन पर राजपथ पर होने वाले परेड़ को देखते थे तो उनके मन में विचार आता था कि काश उन्हें भी है मौका मिलता और अब उनका कहना है आज उनका वो सपना पूरा होने जा रहा है , वह नेता जी को अपना आदर्श बताते हैं और अब उनकी झांकी का हिस्सा बनने का मौका मिलने पर वह अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि मान रहें हैं।
 इस झांकी में 12 जवान शामिल होंगे जिसमें अमित शर्मा, गंगा गौतम, टीपू यादव, भरत शर्मा, रोहित पांडे, मोनिका शर्मा सुलभा मलिक कोमल मिश्रा, रूबी, जितेंद्र प्रजापति, निशी,सरबजीत कौर शामिल हैं
Previous Post Next Post