दो दिवसीय एनएसएस कैम्प का सांस्कर्तिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

नेता सुभाषचन्द्र जीं की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया 

रेवाड़ी ब्यूरो। 
इंदिरा गांधी विश्विधालय मीरपुर में आयोजित दो दिवसीय एनएसएस कैम्प के आख़री दिन सुभाषचंद्र जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस समन्वयक डॉ० दीपक गुप्ता द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए बताया की सुभाषजी हमारे राष्ट्र के वो सेनापति रहे हैं जिन्होंने अपना जन्म ही भारत की आज़ादी के सपने के साथ लिया था और इसी उद्देश्य को लेकर वो निकले थे आज इस देशवासियों के लिए बड़े ही गौरव का दिन है जिसमें आज नेता जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का सोभाग्य हमें प्राप्त हो रहाँ है इसी कड़ी में आज विश्विधालय में नेता जी सुभाष चंद्र जी के जीवन पर आधारित फ़िल्म का प्रसारण आयोजित किया गया जिसमें नेता जी के संघर्षो को दिखाया गया।
उसके उपरान्त विभिन्न सांस्कर्तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस की प्रत्येक यूनिट द्वारा देशभक्ति गीत ,कविता व डान्स आदि सास्कर्तिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें ललित वर्मा ,रोहित फोगाट और छात्रा नेहा की जोडी ने हरियाणवी डान्स से कार्यक्रम में एक जोश पैदा किया साथ ही यूनिट 4 की छात्रा योगीता,शगुन व कोमल ने भी नेता जी की पेंटिंग बना कैम्प में शमिल हुए स्वयंसेवकों से ख़ूब सुर्ख़ियो बटोरी,कार्यक्रम के अंत में  एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव ने सभी स्वयंसेवकों को दो दिवसीय कैम्प के सफल आयोजन की सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनायें दीं जिसमें सफल कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राजेन्द्र व डॉ० भारती व राष्ट्रीय स्तर के कैम्पर स्वयंसेवक योगेश कीं अहम भूमिका रही।
Previous Post Next Post