जिला में कुल 494 नए केस दर्ज और 4 की हुई मौत

कोविड 19  से मरने वालों की संख्या हुई 292 तक

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
  कोरोना कोविड-19 के लिए जिला गुरुग्राम एक प्रकार से धाम जैसा बना हुआ है। लेकिन सिटी से बाहर देहात के लाने वाले इलाकों में शामिल पटौदी ब्लॉक कोरोना कोविड-19 के मामले में हॉटस्पॉट साबित हो रहा है ।

सोमवार को देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में 58 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । देहात के इलाके पटौदी , फरुखनगर और सोहना को मिलाकर सोमवार को कुल 77 नए केस पॉजिटिव दर्ज हुए हैं । इन पॉजिटिव केस में फरुखनगर ब्लॉक में 14 नए केस और सोहना ब्लॉक में पॉजिटिव केस की संख्या सोमवार को पांच दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में सोमवार को फिर से कोरोना कोविड-19 के कारण चार लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है । इस प्रकार अभी तक कोरोना कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 292 तक पहुंच चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान करोना कोविड-19 की जकड़ में रहने वाले में से 385 लोग स्वस्थ होने वालों में शामिल है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में 30 नवंबर सोमवार तक 49592 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर केस की बात की जाए तो यह संख्या 43035 बताई गई है । अभी भी जिला गुरुग्राम में करोना कोविड-19 के कारण 6265 एक्टिव केस मौजूद हैं । जबकि 5809 कोविड पीड़ित को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। 

Previous Post Next Post