अपनी दोस्ती के नाम 5100 पोधेरोपन करने के अनोखे लक्ष्य कीं करी शुरुआत

रेवाड़ी।
आज गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के प्रांगण से राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवक अमित शर्मा व इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के योगेश चौधरी ने अपनी दोस्ती के एक वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में पौधारोपण कर इस वर्ष 5100 पौधे लगाने के लक्ष्य की शुरुआत की,इस अभियान कीं शुरुआत गुजवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के समंव्यक डॉ० अनिल द्वारा की गई इसके साथ इंदिरा गांधी विश्विधालय मीरपुर के एनएसएस समंव्यक डॉ० दीपक गुप्ता व कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव द्वारा दोनो युवा स्वयंसेवकों को दोस्ती के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी गईं इसके साथ इस अभियान कीं शुरुआत करते हुए गुजवि समंव्यक डॉ० अनिल ने बताया कीं आज का दिन इन युवाओं के साथ साथ विश्वविद्यालय के लिए भी ख़ास हैं क्यूँकि आज के समय में एक तरफ़ कुछ युवा दोस्ती के नाम पर नशे आदि में लिप्त हो रहे हैं जबकि इन युवाओं ने इस अभियान की शुरुआत कर समाज ही नहीं बल्कि इस देश के सामने हमारे आदर्श स्वामी विवेकानन्द द्वारा बतायें उस युवा की मिशाल क़ायम की हैं जों अपने समाज में परिवर्तन लाने की क्षमता रखते है ,इसके साथ युवाओं ने बताया की हम सबके असल दोस्त तो ये पेड़ पोधे और पर्यावरण है जिसको सँवारना हम सभी स्वयंसेवकों का कर्तव्य हैं और हम इस लक्ष्य को इस वर्ष विभिन्न गाँवों में लगभग 9 चरणों में पूरा करंगे ,इस दोस्ती दिवस मनाते हुए बताया कि हम दोनो की मुलाक़ात आज ही के दिन भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव,लखनऊ में हुईं जहाँ दोनो अपने-अपने विश्विधालय की और से हरियाणा राष्ट्रीय सेवा योजना की और से चयनित होकर पहूँचे थे जहाँ दोनो युवा महोत्सव में हरियाणा कीं और से विभिन्न गतिविधियों में अपनी हरियाणवी छाप छोड़ी उसके पश्चात दोनो ने करोना काल में हिसार आकर आत्मनिर्भर भारत अभियान व समाजिक कल्याण की विभिन्न गतिविधियों कीं शुरुआत कीं जिसमें स्वयं सहाँयता समूह की महिलाओं को करोनो काल में आर्थिक मज़बूती के लक्ष्य ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया जिससे अब महिला घर बैठे अपने हस्तनिर्मित उत्पाद ऑनलाइन बेच रही हैं इस पहल को नगर निगम अधिकारी संदीप पुनिया व हिसार कीं ज्वाइंट कमिश्नर भी सराह चुकी हैं।अंत में युवाओं ने बताया की अब इस अभियान को पूरा करने में गुजवि व आइजींयूँ विश्विधालय कीं राष्ट्रीय सेवा योजना व प्रकर्ति भक्त सस्था,नवयुग युवा संगठन ओर ठाकरान फ़ाउंडेशन के साथ विभिन्न युवा संगठनो के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
Previous Post Next Post