दो दिन में ही कोविड 19 के 518 नए पॉजिटिव केस

बुधवार को 260 और मंगलवार को 258 केस दर्ज

जिला में कोरोना मृतकों की संख्या पहुंची 140 तक

देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में 25 और 26 केस

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम/पटौदी । 
  सितंबर माह के आरंभ होते ही जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 एक प्रकार से एक प्रकार से पूरी तरह बेकाबू दिखाई दे रहा है । सितंबर माह के पहले सप्ताह में ही रिकॉर्ड तोड़ कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस का आंकड़ा 518 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है ।

बुधवार को जिला गुरुग्राम में 260 नए कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज हुए । वहीं मंगलवार को यह संख्या 558 थी । गुरुग्राम जिला में सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके की बात की जाए तो पटौदी ब्लॉक में मंगल और बुधवार को मिलाकर 51 कोरोना कोविड-19 के नए केस दर्ज किए गए हैं । जिला गुरुग्राम में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 1858 कोरोना कोविड-19 के संक्रमित केस बताए गए हैं । वही जबसे कोरोना कोविड-19 में जिला में अपना दखल दिया है तब से लेकर सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में बुधवार 13986 कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । इनमें से 11988 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।

वही बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 से मृतकों की संख्या 140 तक पहुंच गई है। 1 दिन पहले मंगलवार को जिला गुरुग्राम में 258 नए केस दर्ज किए गए, वही स्वस्थ होने वालों की संख्या 159 रही है।  मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना कोविड-19 से एक व्यक्ति की जान गई । वही मंगलवार को 1760 करोना कोविड-19 के एक्टिव केस बताए गए हैं ।
सिटी से बाहर देहात के लाने वाले पटौदी ब्लॉक ,फरुखनगर ब्लॉक और सोहना ब्लॉक में सबसे अधिक राहत की बात फरुखनगर ब्लॉक के लिए अभी तक रही है । फिर भी फरुखनगर ब्लॉक में मंगलवार को दो और बुधवार को पांच नए केस कोरोना कोविड-19 के दर्ज किए गए । जबकि देहात के लाने वाले पटौदी ब्लॉक में करोना कोविड-19 के मंगलवार को 25 और बुधवार को 26 नए कोरोना पॉजिटिव के केस दर्ज किए गए हैं । इसके अलावा सोहना ब्लॉक में मंगलवार को कोरोना कोविड-19 के 17 और बुधवार को 12 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । सिटी से बाहर देहात के लाने वाले तीनों इलाकों में से पटौदी ब्लॉक ही और यहां का ग्रामीण इलाका और पालिका क्षेत्र कोरोना कोविड-19 के लिए अभी तक के कुल आंकड़ों को देखते हुए सबसे अधिक साफ्ट टारगेट बना हुआ है । 

Previous Post Next Post