आज इनसो गुरुग्राम ने इनसो के 18वे स्थापना दिवस पर पौधारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया: संदीप नैन

पूर्व विधायक सहित जेजपी के अन्य नेता रहें मौजूद

गुरुग्राम ब्यूरो।
आज इनसो गुरुग्राम ने पौधारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया 18वें स्थापना दिवस। हरियाणा न्यूज अपडेट की टीम के साथ बातचीत में गुरुग्राम के प्रभारी संदीप नैन ने बताया कि इनसो हर बार अपने स्थापना दिवस पर रैली का आयोजन करवाती थी परंतु करोना काल के चलते अबकी बार इनसो ने पौधारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया मनाया अपना 18वां स्थापना दिवस। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पौधारोपण से शुरूआत हुई जिस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गंगाराम जी प्रदेश सहसचिव श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकरान एवं जेजेपी गुरुग्राम के जिला प्रधान श्री सुबे सिह बोहरा ने शिरकत की और युवाओं को प्रकृति से प्रेम करने के लिए कहा और पर्यावरण बचाने के लिए अपील की।
पौधारोपण के बाद इनसो ने गुरुग्राम के सेक्टर 61 में राजेश पायलट चौंक के पास गुर्जर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। संदीप नैन ने बताया कि करीब 110 युनिट रक्तदान कर युवाओं ने सफल आयोजन में अपनी अहम भुमिका निभाई। इस मौके पर सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।आज के आयोजन में इनसो के प्रभारी संदीप नैन, इनसो जिला प्रधान मोहित तंवर, एवं इनसो के जिल चैयरमेन कपिल शौकीन सहित इनसो गुरुग्राम की पूरी टीम मौजूद रहीं ।सफल आयोजन के बाद संदीप नैन ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और बधाई दी
Previous Post Next Post