सितम्बर महीने में होगी NEET और JEE Mains की परीक्षाएं

ज्योति जांगड़ा, हिसार 
 देश में करोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए मानव संसाधन मंत्रालय ने NEET और JEE Mains की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। अब NEET की परीक्षा, जो 26 जुलाई को होनी थी अब 13 सितंबर को होगी।
और JEE Mains की परीक्षा जो 18 से 23 जुलाई को होनी थी, अब 1-6 सितंबर को होगी। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट की परीक्षा और IIT इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेंस परीक्षा अब सितम्बर माह में होंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय परीक्षा JEE Mains और NEET के बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया हैं। 

Previous Post Next Post