गश्त लगाकर किया गया हमला, इलाके में तलाशी अभियान जारी

ज्योति जांगड़ा, हिसार 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा से गंगू इलाके में आतंकियों ने आईडी से एक बार फिर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। आईडी ब्लास्ट के साथ सीआरपीएफ काफिले पर फायरिंग भी की थी। हमले के दौरान हुए घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, अभी हालात गंभीर है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले को सीधा निशाना साधने की कोशिश की थी। आतंकियों ने हमला सुबह 7:40 बजे किया। गश्त लगाकर रोड़ पर आईडी विस्फोटक लगाए गए थे। सीआरपीएफ के इस बटालियन में 182 जवान थे। आईडी की विस्फोटक एफिसिएंसी कम होने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 
बता दें कुछ दिन पहले आईजी विजय कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान की शह पर आतंकियों ने भारतीय जवानों पर कार बम के जरिए प्लान बनाया है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। पूरे इलाके के सभी रास्ते संपूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 
Previous Post Next Post