मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। रविवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 6,73,165 हो गई है। लेकिन 10 लाख लोगों पर टेस्ट के मामले में भारत अभी भी बहुत पीछे है, इंडिया टुडे पत्रिका के आंकड़ों के मुताबिक भारत हर 10 लाख लोगों पर 6,913 टेस्ट कर रहा है। इस हिसाब से भारत का हर दस लाख लोगों पर कोविड टेस्ट के मामले में 138वां रैंक है। इस रिपोर्ट में यूनाइटेड किंगडम(यूके)15वें स्थान पर है जो हर दस लाख लोगों पर 1,49,017 के टेस्ट कर रहा है, 1,40,138 टेस्ट के साथ 17वें स्थान पर रूस, स्पेन 1,16,543 टेस्ट कर रहा है जबकि अमेरिका में हर दस लाख लोगों पर 1,09,668 टेस्ट हो रहे हैं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी।
पिछले 24 घण्टों में भारत में 24,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये आंकड़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के केस दर्ज़ किये गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24,850 केस सामने आये हैं। बीते 24 घण्टों में 613 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 19,268 हो गई है।
पूरे देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित।
महाराष्ट्र में ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 7,074 नए कोरोना संक्रमितों के साथ कोरोना के केस 2 लाख के पार हो गए हैं। मरने वालों की संख्या भी पूरे देश में सबसे अधिक है 295 मौतों के साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा 8,671 हो गया है। वहीं दिल्ली में 2,505 नए मामलों के साथ 97,000 से अधिक संक्रमण के मामले हो गए हैं जबकि बीते 24 घण्टों में 55 लोगों की मौत होने की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 3,004 हो गया है।
हरियाणा में भी बढ़ रहें हैं कोरोना संक्रमण के मामले।
हरियाणा में कोविड-19 के 545 नए केसों के साथ कुल 16,548 संक्रमित हो गए हैं। वहीं 5 लोगों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 260 पहुंच गया है। गुरुग्राम में 3 और फरीदाबाद में 2 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के ताज़े मामले फरीदाबाद (180), गुरुग्राम (130), सोनीपत, (81), भिवानी (41), करनाल, (23), रोहतक, (15) झज्जर (15), नूह (14), हिसार (11), अम्बाला (10), पलवल (8), महेंद्रगढ़ (6), पानीपत (5), जींद (5), यमुनानगर (1) दर्ज़ किये गए हैं।