ज्योति जांगड़ा, हिसार 

देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स दिल्ली में स्वदेशी वैक्सीन Covaxin के ह्यूमन ट्रायल कल से शुरू होंगे। एम्स को 20 जुलाई को ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिली है। दिल्ली एम्स की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को एनरोल करने की इजाजत दी थी।
जानकारी के मुताबिक 10 घंटे में 1000 से अधिक लोगों ने वालंटियर के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। एम्स दिल्ली में केवल दिल्ली निवासी को ही रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति दी गई हैं। इससे पहले रोहतक पीजीआई में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हुआ था।

एम्स के डॉ. संजय राव के अनुसार 07428847499 पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। डॉ. संजय राव ने बताया कि केवल 18 साल से ऊपर 55 साल से कम उम्र के व्यक्ति ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिस व्यक्ति पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा उसका कोरोना वायरस टेस्ट होगा। खून, लिवर, बीपी और किडनी के साथ अन्य सभी टेस्ट किए जाएंगे। उसके स्वस्थ होने के लिए पहले ही सारे टेस्ट किए जाएंगे उसके बाद ही वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए डोज दी जाएगी।

Previous Post Next Post