64 वैंडरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

मनमर्जी से कहीं भी समान नहीं बेच पाएंगे

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 नगरपालिका परिसर फर्रुखनगर में मंगलवार को चेयरपर्सन सुमन यादव की अध्यक्षता में स्ट्रीट वेंडरों को वैंडिगं प्रमाण पत्र वितरण बैठक का आयोजन किया गया। 64 वैंडरों को प्रमान पत्र प्रदान किए गए। बैठक में वाईस चेयरमैन जयंती जाटव सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।

इस मौके पर बैठक में पहुंचे वेंडरों व कस्बावसियों को नपा सचिव के के यादव ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी। क्योंकि अब बिना परमिट वाले रेहडी, पटरी वाले मनमर्जी से कहीं भी समान नहीं बेच पाएंगे। उनके लिए शहर में उनकी इच्छा के अनुरुप स्थान निधार्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के तहत जो भ दुकानदार ऋण लेने का पात्र है वह ऋण सम्बंधित फाईल जमा कराये ताकि समय रहते पात्र लोगों का इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी बेंडरों कों हिदयात देते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार उचित दूरी, सेनीटाईजर, मास्क और सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखे। नियमों की अवेहलना करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Previous Post Next Post